Hindi Newsportal

PUBG प्रेमियों के लिए खुशखबरी, भारत में जल्द नए अवतार में होगी बैटल गेम की वापसी

File Image
0 587

भारत द्वारा PUBG गेम पर बैन लगाने के बाद इसके बैन से नाराज़ PUBG लवर्स के लिए गुड न्यूज लाया है। PUBG कॉर्पोरेशन अब देश में एक नया गेम लाने की तैयारी में है। ख़ास बात ये है कि इसे PUBG Mobile India नाम से लॉन्च किया जाएगा। इस बात कि घोषणा पबजी मोबाइल के डेवलपर्स ने आज की है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने सितंबर में देश में PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite पर बैन लगाया था।

PUBG Corporation के मुताबिक नए गेमिंग ऐप में यूजर्स को ज्यादा सिक्योरिटी और बेहतर गेम प्ले मिलेगा। वहीं भारतीय प्लेयर्स के साथ इजिली कम्यूनिकेट करने के लिए कंपनी एक सबसिडरी भी तैयार करेगी। इतना ही नहीं कंपनी भारत में 100 कर्मचारियों को नौकरी देगी। इसके लिए लोकल ऑफिस खोले जाएंगे। कंपनी यहां लोकल बिजनेस के साथ मिलकर गेमिंग सर्विस देगी।

ये भी पढ़े : धर्मशाला में एक निजी परिसर में मृत पाए गए बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा

इतना ही नहीं कंपनी भारत में 100 कर्मचारियों को नौकरी देगी। इसके लिए लोकल ऑफिस खोले जाएंगे. कंपनी यहां लोकल बिजनेस के साथ मिलकर गेमिंग सर्विस देगी।

2 सितंबर को लगा था बैन, 30 अक्टूबर से देश में पूरी तरह बंद हुआ था।

बता दे केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए 2 सितंबर को देश में PUBG समेत 118 मोबाइल ऐप्‍स पर बैन लगाया था। दरअसल सरकार को ऐसी रिपोर्ट मिली थी कि ऐंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म पर उपलब्‍ध ये मोबाइल ऐप यूजर्स का डेटा चोरी कर रहे हैं और यह डेटा देश से बाहर स्थित सर्वर पर अवैध रूप से पहुंचा रहे हैं। जिसके बाद 30 अक्टूबर से कंपनी ने भारत में इसका एक्सेस और सर्वर पूरी तरह बंद कर दिया है, और अब यह पॉप्युलर गेम पूरी तरह काम करना बंद कर चुका है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram