बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक बड़ा एलान कर सबको चौका दिया है। उन्होंने गुरुवार को पूर्णिया में आयोजित रैली में कहा कि ये मेरा आखिरी चुनाव है, अंत भला तो सब भला।
धमदाहा में रैली को संबोधित करते हुए सीएम ने वोटिंग की अपील करते हुए कहा, ‘आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। अब परसों चुनाव है और ये मेरा आखिरी चुनाव है। अंत भला तो सब भला.’ इसके बाद सीएम ने लोगों से वोट देने की अपील की धमदाहा विधानसभा सीट के प्रत्याशी को माला पहनाई।
देखे वीडियो :
#WATCH आज चुनाव का आखिरी दिन है, परसों चुनाव है और ये मेरा अंतिम चुनाव है। अंत भला तो सब भला: पूर्णिया में बिहार के सीएम नीतीश कुमार #BiharElections2020#BiharElection2020 #BiharPolls #BiharElections #BattleForBihar @BJP4Bihar @NitishKumar pic.twitter.com/0v5ALQj0FA
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) November 5, 2020
बता दे बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए आज 15 जिलों की 78 सीटों के लिए चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था । ऐेसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। ऐसे में नीतीश कुमार पिछले कई दिनों से लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं लेकिन यह पहला मौका है जब उन्होंने ऐसी कोई बात कही है। गौरतलब है कि नीतीश कुमार पिछले 15 सालों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं और इसके पहले सीएम रेलवे मंत्री, कृषि मंत्री भी रह चुके हैं।
इन 15 जिलों में होना है मतदान।
सात नवंबर को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सहरसा, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिलों में मतदान होंगे।
इधर आज पीएम मोदी ने बिहार की जनता को पत्र लिख कर की ये अपील।
आज पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता को संबोधित करते हुए एक पत्र लिखा। उन्होंने अपने पत्र में लिखा, “मैं बिहार के विकास को लेकर बहुत आश्वस्त हूं बिहार के विकास में कोई कमी न आए,विकास की योजनाएं अटकें नहीं, भटकें नहीं इसलिए मुझे बिहार में नीतीश जी की सरकार की जरूरत है।”
@narendramodi ने बिहार की जनता को संबोधित करते हुए एक पत्र लिखा। उन्होंने अपने पत्र में लिखा, "मैं बिहार के विकास को लेकर बहुत आश्वस्त हूं बिहार के विकास में कोई कमी न आए,विकास की योजनाएं अटकें नहीं, भटकें नहीं इसलिए मुझे बिहार में नीतीश जी की सरकार की जरूरत है।" pic.twitter.com/B0di1CDDeR
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) November 5, 2020