Hindi Newsportal

उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में गुंडई के रेट का विज्ञापन वायरल, पिटाई- कुटाई के रेट जान के आप भी रह जायेंगे दंग

Poster Image
0 480

एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बदमाशों को प्रदेश छोड़ जाने या उनकी अक्ल ठीक लगाने के लिए कड़ी कार्यवाही और नियम की दुहाई देते है तो वही उन्ही की नाक के नीचे मुजफ्फरनगर में एलानिया बमाशी का ‘टैरिफ’ वायरल हो रहा है। ख़ास बात ये है कि बदमाशी के इस टैरिफ में धमकाने, पिटाई लगाने से लेकर हत्या करने की रेट फिक्स है और तो ये ये रेट लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल भी है। लेकिन जैसे ही पुलिस को इस रेट कार्ड के बारे में पता चला तो अब पुलिस के ही हाथ पाँव फूल गए है।

जानें क्या है मामला ?

दरअसल मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के एक शख्स ने हथियारों के साथ सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर अपने फोटो अपलोड कि। इस युवक ने फोटो के साथ एलानिया गुंडई का टैरिफ भी अपलोड किया है। उनके इस रेट कार्ड में धमकी देने के 1000 रुपये, कुटाई के 5000 रुपये, घायल करने के 10 हजार रुपये और हत्या करने के 55 हजार रुपये फिक्स किए गए हैं। अचंभित करती हुई बात ये है कि इतना ही नहीं युवक ने लिखा है वह जमीनों के विवादों का भी निपटारा करता है।

ये भी पढ़े : बिहार में घुसपैठियों पर गरजे यूपी के सीएम योगी, अब नितीश ने कहा-‘किसी में दम नहीं जो हमारे लोगों को देश से बाहर कर दे’

अब इस रेट लिस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। अब पुलिस ने पोस्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में युवक की पहचान जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के चौकड़ा गांव निवासी पीआरडी जवान के पुत्र के तौर पर हुई है।

घटना पर पुलिस ने कही ये बात।

इस घटना पर सीओ सदर कुलदीप कुमार ने बताया कि फेसबुक पर पिस्टल के साथ युवक ने भड़काऊ पोस्ट की है। मामला उनके संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है।और जल्द ही मामले में कार्रवाई भी की जाएगी।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram