Hindi Newsportal

भारत रत्न लता मंगेशकर की जयंती पर पीएम मोदी ने उन्हें किया याद, सीएम योगी ने अयोध्या में आज किया ‘लता मंगेशकर चौक’ का लोकार्पण

0 354

भारत रत्न लता मंगेशकर की जयंती पर पीएम मोदी ने उन्हें किया याद, सीएम योगी ने अयोध्या में आज किया ‘लता मंगेशकर चौक’ का लोकार्पण

संगीत की दुनिया में स्वर कोकिला के नाम से अपनी पहचाने बनने वाली सुर साम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर की आज 93वीं जयंती है। इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें याद किया और उनकी जयंती के अवसर पर यूपी के अयोध्या जिले में एक चौक का नाम उनके नाम पर रखे जाने पर ख़ुशी व्यक्त की।

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा,”लता दीदी की जयंती पर उन्हें नमन। ऐसा बहुत कुछ है जो मुझे याद है … अनगिनत बातचीत जिसमें वह इतना स्नेह बरसाएगी। मुझे खुशी है कि आज अयोध्या में एक चौक का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा। यह महानतम भारतीय प्रतीकों में से एक को एक उचित श्रद्धांजलि है।”

इसके बाद सीएम योगी ने सीएम योगी ने अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन किया। अयोध्या के इस चौक पर एक महीने में 70 कलाकारों द्वारा तैयार की गई 40 फीट लम्बी वीणा लगाई गई है, जिसका वजन 14 टन है। इस मौके पर राम कथा पार्क में लता दीदी के चित्रों की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। बता दें कि लता मंगेशकर के निधन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद उनके नाम पर चौक का ऐलान किया था।

ऐसे हुई थी सिनेमा में गायिका लता मंगेशकर की शुरुआत 

हिंदी सिनेमा जगत को अपनी सुरीली आवाज़ देने वाली लता जी ने शुरुवात में गायकी के क्षेत्र में कई कठिनाइयों का सामना किया।  उन्होंने साल 1942 में मराठी फिल्म से प्लेबैक सिंगर के तौर पर डेब्यू तो किया, लेकिन उनके गाने को एडिट कर फिल्म से बाहर कर दिया गया। हिंदी सिनेमा में उन्होंने पहला गाना साल 1943 में गाया। हालांकि इस गाने से लता को कुछ खास पहचान नहीं मिली। लेकिन 1948 के बाद लता ने संगीत की दुनिया को ही बदल दिया। 1948 में आई फिल्म ‘मजबूर’ में लता मंगेशकर ने ‘दिल मेरा तोड़ा मुझे कहीं का न छोड़ा’ गाना गया और इसके बाद वो सफलता की उस राह पर चल पड़ीं, जिसपर वापसी का रास्ता ही नहीं था।