Hindi Newsportal

बीरभूम पर बंगाल विधानसभा में हंगामा, BJP-TMC के MLA भिड़े, पांच विधायक हुए निलंबित

0 710

बीरभूम पर बंगाल विधानसभा में हंगामा, BJP-TMC के MLA भिड़े, पांच विधायक हुए निलंबित

 

पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार को सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भाजपा के विधायकों में जबरदस्त मारपीट हो गयी। इस मारपीट में बीजेपी विधायक असित मजूमदार घायल हो गए और मनोज तिग्गा के कपड़े फाड़े गए। असित मजूमदार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां एक तरफ घटना को लेकर बीजेपी, ममता सरकार पर हमलावर हो गई है। वहीं दूसरी तरफ विधानसभा स्पीकर ने सुवेंदु अधिकारी समेत पांच विधायकों को निलंबित कर दिया है।

 

 

 

क्यों हुई मारपीट 

पश्चिम बंगाल विधानसभा में आज सुबह से ही विपक्ष ने कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर सीएम ममता बनर्जी के बयान की मांग शुरू कर दी। इसी को लेकर टीएमसी के विधायक भड़क उठे और दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते ये बहस मारपीट में बदल गई। बीजेपी  विधायकों ने आरोप लगाया कि वे बीरभूम में हुई कथित हत्याओं पर चर्चा चाहते थे, जिस पर हंगामे के बाद टीएमसी विधायकों ने धक्कामुक्की कर मारपीट शुरू कर दी। बाद में स्पीकर ने कार्रवाई करते हुए पांच विधायकों को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया।