Hindi Newsportal

CODA फिल्म ने जीता बेस्ट फिल्म का अवार्ड, विल स्मिथ को मिला बेस्ट एक्टर का ख़िताब

0 352

CODA फिल्म ने जीता बेस्ट फिल्म का अवार्ड, विल स्मिथ को मिला बेस्ट एक्टर का ख़िताब

 

94वें एकेडमी अवॉर्ड्स/ऑस्कर का आयोजन इस साल रव‍िवार 27 मार्च को कैल‍िफोर्न‍िया स्थ‍ित लॉस एंजेल‍िस के डॉल्बी थ‍िएटर में क‍िया गया था। इस दौरान ‘कोडा’ को बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। खास बात ये है कि फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन भी मिली है।

कोडा’ के अभिनेता ट्रॉय कोटसर दुनिया के दूसरे ऐसे अभिनेता हैं जो सुन नहीं सकते औऱ पहले ऐसे पुरुष अभिनेता जिन्हें उनकी कमाल के अभिनय के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है। बता दें भारत में ऑस्कर की ब्रॉडकास्ट‍िंग 28 मार्च सुबह साढ़े 5 बजे शुरू हुई। ऑस्कर विनर्स का नाम घोष‍ित हो चुका है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NewsMobile (@newsmobileindia)

CODA फिल्म की यह है ख़ास बात 

फिल्म ‘कोडा’ एक ऐसे परिवार की कहानी है, जिसमें लोग सुन नहीं सकते हैं। इस फिल्म ने लोगों का दिल छू लिया था। ये फिल्म फ्रांसीसी फीचर फिल्म ‘ला फैमिले बेलियर’ की रीमेक है। सियान हेडर के निर्दशन में बनी इस फिल्म में ज्यादातर सीन्स एएसएल (सांकेतिक भाषा) के माध्यम से दर्शकों तक अपनी बात पहुंचाते हैं। बता दें यह फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी।