गोवा: लगातार दूसरी बार प्रमोद सावंत ने ली सीएम पद की शपथ, आठ विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
प्रमोद सावंत ने सोमवार को लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। उनके इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पीएम मोदी के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर, कर्नाटक सीएम बोम्मई, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने प्रमोद सावंत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रमोद 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद सीएम बने थे।
गोवा: प्रमोद सावंत ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। https://t.co/pKbmwHczlp pic.twitter.com/v7fSJI4yAo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2022
आठ विधायक बने मंत्री
भाजपा विधायक विश्वजीत राणे, रवि नायक, अतानासियो मोनसेरेट, मौविन गोडिन्हो, नीलेश कबराल, सुभाष शिरोडकर, रोहन खुंटे और गोविंद गौड़े ने राज्य के मंत्री पद की रूप में शपथ ली है।