Hindi Newsportal

यूपी: अखिलेश यादव ने ली विधानसभा सदस्य की शपथ, शपथ के बाद सीएम योगी से भी हुई मुलाक़ात 

0 496

यूपी: अखिलेश यादव ने ली विधानसभा सदस्य की शपथ, शपथ के बाद सीएम योगी से भी हुई मुलाक़ात 

 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चुने गए नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम चल रहा है। ऐसे में सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार को यूपी विधानसभा के विधायक पद की शपथ ली। अखिलेश यादव पक्ष और विपक्ष के विधायकों का अभिवादन करते हुए शपथ लेने पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश ने कहा, सदन में विपक्ष सकारात्मक भूमिका निभाएगा। विपक्ष सदन में अपना मजबूती से काम करेगा।

सपा अध्यक्ष अखिलेश बोले, मैं विधानसभा में आ गया हूं। पहले भी इसमें रहा हूं सिर्फ कुर्सी बदल गई। पहले मैं पक्ष में था और अब विपक्ष में रहूँगा। विपक्ष में बैठकर मैं पूरी मजबूती से जनता की आवाज उठाऊंगा।

बता दें, शपथ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव से भी गर्मजोशी से मुलाकात की। उनकी इस मुलाक़ात का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। दरअसल, मुलाक़ात के दौरान सीएम योगी अखिलेश यादव को देखते ही मुस्कराए और दोनों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया। सीएम योगी ने अखिलेश की पीठ भी थपथपाई।