21 जून को ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हवाई हमलों के बाद अमेरिका के कई शहर हाई अलर्ट पर हैं। देशभर में सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। लॉस एंजेलिस, न्यूयॉर्क और वॉशिंगटन डीसी समेत कई बड़े शहरों में विशेष सुरक्षा निर्देश जारी किए गए हैं। ये कदम अमेरिका की ओर से ईरान के तीन परमाणु ठिकानों—इस्फहान, फोर्डो और नतांज—पर की गई बमबारी के बाद उठाए गए हैं।
न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (NYPD) ने बताया कि शहर के धार्मिक, सांस्कृतिक और कूटनीतिक स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जारी एक बयान में कहा, “हम ईरान में बन रही स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। एहतियात के तौर पर न्यूयॉर्क सिटी में कई अहम जगहों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है और हम अपने संघीय सहयोगियों के साथ संपर्क में हैं।”
We’re tracking the situation unfolding in Iran. Out of an abundance of caution, we’re deploying additional resources to religious, cultural, and diplomatic sites across NYC and coordinating with our federal partners. We’ll continue to monitor for any potential impact to NYC.
— NYPD NEWS (@NYPDnews) June 22, 2025
वॉशिंगटन डीसी की मेट्रोपॉलिटन पुलिस डिपार्टमेंट ने भी कहा है कि वह हालात पर बारीकी से नजर रखे हुए है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने राज्य और संघीय एजेंसियों के साथ मिलकर सुरक्षा संबंधी सूचनाएं साझा करना शुरू कर दिया है ताकि शहर के निवासियों, कारोबारियों और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। बयान में कहा गया, “इस समय वॉशिंगटन डीसी को कोई सीधी धमकी नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नागरिकों से अपील है कि सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी दें।”
A statement from the Metropolitan Police Department. pic.twitter.com/9iVUmlNl1O
— DC Police Department (@DCPoliceDept) June 22, 2025
लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग (LAPD) ने भी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। इसमें पूजा स्थलों और सार्वजनिक सभास्थलों जैसे स्थान शामिल हैं। लॉस एंजेलिस की मेयर कैरेन बास ने कहा, “फिलहाल कोई ठोस या विश्वसनीय धमकी नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर LAPD ने गश्त बढ़ा दी है। खास तौर पर धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा को और मजबूत किया गया है।”
Following the bombings in Iran, Los Angeles is closely monitoring for any threats to public safety.
There are no known credible threats at this time and out of an abundance of caution, LAPD is stepping up patrols near places of worship, community gathering spaces and other…
— Mayor Karen Bass (@MayorOfLA) June 22, 2025
तीनों शहरों की पुलिस और प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि अभी तक किसी प्रकार की कोई प्रत्यक्ष धमकी नहीं मिली है। लेकिन फिर भी सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम नहीं लिया जा रहा है। सभी एजेंसियां मिलकर हालात पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.