Fact Check: मिसाइलों से लदे ईरानी ट्रकों का AI जनरेटेड वीडियो भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल
ईरान-इजलायल युद्ध के बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक टनल से कई ट्रक मिसाइल लेकर बाहर निकलते दिख रहे हैं. वीडियो में दावा किया गया है कि यह वीडियो ईरान का है. चलिए जानते हैं कि आखिर इस वीडियो में कितनी सच्चाई है.
Facebook में वायरल इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “ईरान का दावा की उसके पास साढ़े तीन साल तक लड़ाई लड़ने का हथियार मौजूद है! अभी तो ट्रेलर था पिक्चर अभी बाकी है!!” यह वीडियो जून 18 2025 को पोस्ट किया गया है.
फैक्ट चैक
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि, इस वीडियो को AI द्वारा बनाया गया है
हमने इस खबर के पीछे की वास्तविक्ता का पता लगाने के लिए ईरान सरकार के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए सभी वीडियो की जांच की लेकिन हमें कहीं भी यह वीडियो नहीं मिला. हमने विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट को भी खंगाला लेकिन तलाश में हमें कुछ भी नहीं मिला, जिसके बाद हमें शक हुआ कि यह वीडियो भ्रामक है.
हमने वीडियो को ध्यान से देखा जिसके बाद हमें यकीन हुआ कि यह वीडियो असली नहीं बल्कि AI द्वारा बनाया गया है. वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने जाना कि वायरल वीडियो में दाहिने भाग में चट्टान की आकृति परिस्थिती के विपरीत हरकत कर रही है. वहीं टनल के गेट पर नजर ड़ालें तो वह भी हिलता हुआ दिख रहा है.
हमने हमारे शक को यकीन में बदलने के लिए वीडियो के कीफ्रेम को Cantilux और Decopy AI वेबसाइट पर अपलोड किया. जिसके बाद वेबसाइट ने इस वीडियो को AI Generated बताया.
निष्कर्ष
अंत: हमने जाना कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो ईरान की नहीं है. बल्कि यह वीडियो AI द्वारा बनाया गया है. ईरान द्वारा साढ़े तीन साल तक लड़ाई लड़ने का हथियार मौजूद रहने का कोई दावा नहीं किया गया.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.