Hindi Newsportal

AI इंजीनियर सुसाइड केस: जौनपुर पहुंची बेंगलुरु पुलिस, परिवार के साथ फरार हुई पत्नी निकिता सिंघानिया

0 24
AI इंजीनियर सुसाइड केस: जौनपुर पहुंची बेंगलुरु पुलिस, परिवार के साथ फरार हुई पत्नी निकिता सिंघानिया

बेंगलुरु में पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी करने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के मामले में पुलिस ने अब एक्शन लेना शुरू कर दिया है। पुलिस अपनी जांच शुरू हो चुकी है। इसी सिलसिले में बेंगलुरु पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश के जौनपुर पहुंची है। इस बीच अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया की मां और भाई रात को ही शहर छोड़कर चले गए।

बंगलुरु पुलिस ने अतुल सुभाष के सुसाइड नोट और वीडियो के आधार पर उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, उसकी सास निशा सिंघानिया, साला अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

इसके साथ ही अतुल सुभाष के चाचा पवन कुमार ने आरोप लगाया कि उनके भतीजे को पैसे के लिए परेशान और प्रताड़ित किया जा रहा था। अतुल क़ी पत्नी निकिता सिंघानिया और जज ने उन्हें अपमानित किया था। उन्होंने बताया कि अतुल के सुसराल वालों ने शुरू में 40 हजार रुपए प्रति माह की मांग की थी। इसे बाद में दोगुना कर दिया और फिर 1 लाख रुपए प्रति महीने देने की मांग करने लगे। वे लोग बच्चे के भरण-पोषण के बहाने पैसे ऐंठते जा रहे थे. चार साल के बच्चे को पालने के लिए आखिर कितने पैसे की जरूरत होगी। उन्होंने आरोप लगाया, “उसकी पत्नी ने यहां तक ​​कहा कि यदि वो पैसे नहीं दे सकता, तो उसे खुदकुशी कर लेनी चाहिए. इस बात पर जज कोर्ट में हंसने लगी थीं.”

उनके छोटे भाई विकास मोदी को उनकी मौत की सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि मेरे भाई को न्याय मिले। मैं चाहता हूं कि इस देश में एक कानूनी प्रक्रिया हो जिसके माध्यम से पुरुषों को भी न्याय मिल सके. मैं उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहता हूं, जो कानूनी पदों पर बैठकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं.”

गौरतलब है कि बता दें कि सोमवार को अतुल सुभाष का शव बेंगलुरु के मराठाहल्ली थाने के अंतर्गत आने वाले मंजूनाथ लेआउट इलाके में उनके घर पर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला था। सुसाइड से पहले बिहार के रहने वाले अतुल ने 80 मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड किया था जिसमें उन्होंने अपनी अलग रह रही पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिवार पर पैसे ऐंठने के लिए उन पर और उनके परिवार पर कई मामले दर्ज करने का आरोप लगाया था। साथ ही अपने 24 पन्नों के सुसाइड नोट में उन्होंने न्याय व्यवस्था की भी आलोचना की।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.