Hindi Newsportal

अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद का एलान, 181 मेल एक्सप्रेस और 348 यात्री ट्रेने रद्द

0 222

अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद का एलान, 181 मेल एक्सप्रेस और 348 यात्री ट्रेने रद्द

 

आज यानी 20 जून को सेना ‘अग्निपथ’ सैन्य भर्ती योजना के विरोध में आज कुछ संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। वहीं लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन कई राज्यों में हिंसक होते भी नजर आए हैं। ऐसे में उग्र प्रदर्शन की आशंका के बीच पंजाब, हरियाणा से लेकर बिहार तक पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बता दें बिहार में प्रदर्शनकारियों और छात्र संगठनों के बिहार बंद बुलाए जाने के बाद आज भारत बंद बुलाया गया है। इसे लेकर देश के कई राज्यों में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

अग्निपथ योजना के विरोध में जारों की तादाद में कई राज्यों में युवा इस योजना के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। अग्निपथ योजना को लेकर रविवार के दिन तीनों सेनाओं की ओर से एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। जिसमें अग्निपथ योजना के फायदों के बारे में बताया गया। तो वहीं अब प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने सोमवार के दिन भारत बंद का ऐलान कर दिया है।

इसके अतिरिक्त रेल मंत्रालय द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक देश भर में अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के चलते 181 मेल एक्सप्रेस और 348 यात्री ट्रेनों के साथ 4 मेल एक्सप्रेस और 6 पैसेंजर ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गयी है।