बॉर्डर 2 में दिलजीत दोसांझ की हुई एंट्री, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की स्टार कास्ट में एंट्री हो चुकी है। सनी देओल की फिल्म बॉर्डर की सीक्वल 2 में दिलजीत दोसांझ की एंट्री की जानकारी खुद दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी है। एक वीडियो साझा करते हुए दिलजीत ने लिखा, ‘पहली गोली दुश्मन चलाएगा और आखिरी गोली हम!’ ऐसी शक्तिशाली टीम के साथ होने और अपने सैनिकों के पदचिन्हों पर चलने पर मुझे गर्व है।’ वीडियो में फिल्म का रोंगटे खड़े कर देने वाला गीत ‘संदेशे आते हैं’ ने इसके एहसास को और भी बढ़ा दिया।
View this post on Instagram
बता दें कि सनी देओल के बाद बॉर्डर 2 के लिए सबसे पहले आयुष्मान खुराना का नाम सामने आया था। लेकिन कुछ कारणों से उनका इस मूवी से पत्ता कट गया। जेपी दत्ता इस मूवी को डायरेक्ट नहीं कर रहे हैं, बल्कि उनकी बेटी निधी दत्ता इस मूवी की निर्माता हैं।
बॉर्डर की रिलीज के 29 साल बाद यानी साल 2026 में इसके सीक्वल को बड़े पर्दे पर उतारा जाएगा। दो साल बाद 23 जनवरी को ये मूवी सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म की कहानी का प्लॉट एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के आपसी वॉर पर आधारित होने की आशंका है। बता दें कि इससे पहले बॉर्डर में सनी देओल के अलावा अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ जैसे कई कलाकारों ने अहम भूमिका अदा की थी।