Hindi Newsportal

ICC वर्ल्ड कप 2023 में भारत की लगातार 9वीं जीत, नीदरलैंड को 160 रनों से हराकर दी करारी शिकस्त

0 4,875

ICC वर्ल्ड कप 2023 में भारत की लगातार 9वीं जीत, नीदरलैंड को 160 रनों से हराकर दी करारी शिकस्त

 

दिवाली के दिन बेंगलुरु में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में भारत ने लगातार इस टूर्नामेंट में अपनी 9वीं जीत दर्ज कराई। बता दें कि भारत ने यह जीत नीदरलैंड के खिलाफ दर्ज कराई। टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से शिकस्त दी।  बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में भारत के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी गेंदबाज़ी करते हुए विकेट चटकाए। टीम के लिए बुमराह, सिराज, कुलदीप और जडेजा ने 2-2 विकेट झटके।

टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से शिकस्त दी। गौरतलब है कि भारतीय टीम ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स को 411 का टारगेट दिया। वहीं निदरलैंड्स की ओर से टारगेट का पीछा करते हुए तेजा निदामानरु ने छह छक्के और एक चौके की मदद से 39 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली।  वहीं साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 45 और कॉलिन एकरमैन ने 35 रनों का योगदान दिया।

बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में भारत के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी गेंदबाज़ी करते हुए विकेट चटकाए। टीम के लिए बुमराह, सिराज, कुलदीप और जडेजा ने 2-2 विकेट झटके।