Hindi Newsportal

Update: जापान में आए 7.5 तीव्रता वाले भूकंप में अबतक 8 की हुई मौत, कई इमारतें और सैकड़ों घर हुए तबाह

0 1,184
Update: जापान में आए 7.5 तीव्रता वाले भूकंप में अबतक 8 की हुई मौत, कई इमारतें और सैकड़ों घर हुए तबाह

 

साल 2024 की शुरुआत के साथ जहाँ लोग जश्न मना रहे थे वहीं दूसरी तरफ जापान भूकंप के तेज झटकों की मार झेल रहा था। बीते सोमवार जापान में 7.5 तीव्रता वाला भूकंप आया। इस भूकंप में सड़कों घरों के तबह होने वहीं कई इमारतों के ढहने की खबर है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब 8 लोगों की मौत हो गई और बहुत से लोग फंसे हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जापान में एक दिन में 155 भूकंप के झटके जापान में महसूस किए गए। यह भूकंप स्थानीय समय के मुताबिक शाम करीब 4 बजकर 10 मिनट पर इशिकावा प्रान्त के नोटो प्रायद्वीप पर आया। भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में महसूस किया गया।

जापान में धरती हिलते ही कई इमारतें ढह गईं, आग लग गई और साथ ही पूर्वी रूस तक सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई। गौरतलब है कि मध्य जापानी शहर वाजिमा में सोमवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद भीषण आग लग गई, इस घटना में 100 से ज्यादा दुकानें और घर जलकर राख हो गए।

जापान में भारतीय दूतावास ने एक्स पर अपने एक बयान में कहा कि, “दूतावास ने 1 जनवरी, 2024 को आए भूकंप और सुनामी के संबंध में किसी से भी संपर्क करने के लिए इमरजेंसी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। सहायता के लिए इन नंबरों और ईमेल आईडी पर संपर्क किया जा सकता है.” बता दें कि जापान में नए साल पर आए भूकंप की वजह से टोक्यो तक की इमारतें हिल गयीं।