Hindi Newsportal

कर्नाटक: हफ्ते का एक दिन होगा स्कूल में ‘नो बैग डे’, स्‍कूल बैग का वजन भी किया निर्धारित

0 255

कर्नाटक: आज कल की आधुनिक दुनिया में बच्चों पर पढ़ाई से ज्यादा स्कूल के बैग का बोझ है  और ऐसे में बच्‍चों पर बढ़ते स्‍कूल बैग के वजन को घटाने के लिए कर्नाटक सरकार ने एक नई पहल की है. सरकार ने नए दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा है कि, सप्‍ताह का एक दिन ‘नो बैग डे’ के स्वरूप में होगा.

 

दरअसल, कर्नाटक सरकार ने नए दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा है, कि अब बच्‍चों के स्‍कूल बैग का वजन बच्‍चे के खुद के वजन के 15 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए. राज्‍य सरकार के इस नियम से बच्‍चों के स्‍कूल बैग का वजन निर्धारित भार से अधिक नहीं हो सकेगा.

 

इतना ही नहीं स्‍कूल बैग का वजन निर्धारित करने के साथ ही राज्‍य सरकार ने सप्‍ताह का एक दिन ‘नो बैग डे’ करने का भी निर्देश दिया है. निर्देश के अनुसार, स्‍कूलों को सप्ताह में एक बार, सामान्‍य रूप से शनिवार को ‘नो बैग डे’ मनाने के लिए कहा गया है. इस दिन बच्‍चों को बगैर स्‍कूल बैग के स्‍कूल आना होगा और उन्‍हें किताबी पढ़ाई से अलग व्‍यावहारिक ज्ञान दिया जाएगा.