Hindi Newsportal

IPL 2023 Final: बारिश ने फाइनल में डाला खलल, आज होगा चेन्नई और गुजरात के बीच मुकाबला

0 195

IPL 2023 Final: 28 मई, रविवार को होने वाला आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला बारिश के कारण स्थगित हो गया. जिसके बाद अब यह मुकाबला सोमवार, 29 मई को खेला जाएगा. रविवार को बारिश दिन भर नियमित अंतराल पर बरसती रही. और एक-दो बार जब बीच में कुछ उम्मीद जगी, तो तभी बारिश ने रौद्र रूप ले लिया जिसके बाद मुकाबले को स्थगित करना पड़ा.

 

गौरतलब है कि, आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जाना है. बता दें कि, धोनी की अगुवाई में चेन्नई ने क्वालीफायर 1 में गुजरात को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली थी वहीं, गुजरात ने दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को मात देकर फाइनल में इंट्री कर ली.

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

 

चेन्नई सुपर किंग्स 

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा

गुजरात टाइटन्स 

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी