Hindi Newsportal

डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती पर पीएम मोदी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

0 308

नई दिल्ली: 12 साल तक देश के राष्ट्रपति (President of India) बने रहे डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती आज. देश में सबसे लंबे समय तक बने रहे राष्ट्रपति जिनका रिकॉर्ड अभी तक नहीं टूटा है.

 

डॉ राजेंद्र प्रसाद का जन्म 3 दिसंबर 1884 को एक कायस्थ परिवार में बिहार के सीवान के जीरादेई गांव में हुआ था जो उस समय बंगाल प्रेसिडेंसी में था. वह बचपन से हमेशा ही एक मेधावी छात्र थे. उनकी प्रारंभिक शिक्षा छपरा, फिर पटना में. कॉलेज की पढ़ाई कोलकाता के प्रेसिडेंसी कॉलेज में से हुई जिसके बाद 1915 में कानून की उत्तरोस्नातक डिग्री एमएलएम पास करने के बाद कानून के विषय में ही डॉक्टरेट की उपाधि पाने के बाद से डॉ राजेंद्र प्रसाद ही कहलाए गए.

 

देश के स्वतंत्रता संग्राम एवं संविधान निर्माण में अमूल्य योगदान देने वाले देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी को पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, डॉ राजेंद्र प्रसाद जी को उनकी जयंती पर शत शत नमन. वे एक महान नेता, साहस और विद्वतापूर्ण उत्साह के प्रतीक थे. वह भारत की संस्कृति में दृढ़ता से निहित थे और भारत के विकास के लिए एक भविष्यवादी दृष्टि भी रखते थे.

वर्ष 1884 में बिहार में जन्मे प्रसाद एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी और महात्मा गांधी के करीबी सहयोगी थे. वह एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति थे जिन्होंने दो पूर्ण कार्यकाल की सेवा की.