Hindi Newsportal

आज है नवरात्रि का आखिरी दिन, शारदीय नवरात्रि पर कई दिग्गज नेताओं ने किया कन्या पूजन

0 406

आज है नवरात्रि का आखिरी दिन, शारदीय नवरात्रि पर कई दिग्गज नेताओं ने किया कन्या पूजन

शारदीय नवरात्रि का आज यानी 4 अक्टूबर को महानवमी व आखिरी दिन है। मां दुर्गा की साधना का आखिरी दिन है। इस दुर्गा नवमी व शारदीय नवरात्रि के आखिर दिन पर मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। इस दिन लोग विधि विधान से कन्या पूजन कर मां दुर्गा की षोडशोपचार की पूजा की जाती है, इसके बाद शुभ मुहूर्त में हवन किया जाता है। कहा जाता है कि देवी सिद्धिदात्रीकी पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है। इस दिन लोग अष्टमी की तरह कन्या को भोजन करवाया जाता है।

इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शारदीय नवरात्र की नवमी पर मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में मां भगवती के नौ स्‍वरूपों की प्रतीक नौ कन्याओं और एक बटुक भैरव के पैर पखारकर पहले पूजा-अर्चना की। उसके बाद उन्‍हें अपने हाथों से भोजन परोसा।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस नवमी के अवसर अपने घर पर कन्या पूजन किया। उन्होंने कन्या पूजन की तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘बेटियों के रूप में पधारी मां जगदंबा के चरणों से हमारा घर आज धन्य हो गया। मैया सबका कल्याण करें, यही प्रार्थना करता हूं! जय माता दी।