Hindi Newsportal

75 साल बाद भारत में फिर से बसेगा चीतों का घर, पहला वीडियो हुआ जारी

0 357

75 साल बाद भारत में फिर से बसेगा चीतों का घर, पहला वीडियो हुआ जारी

भारत में चीतों को बसाने की कयावद पूरी हो चुकी हैं। देश में सात दशक से भी ज्यादा समय से विलुप्त हो चुके इस विशेष प्रजाति की फिर से वापसी हो रही है। नामीबिया से भारत में आ रहे इन मेहमानों को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है। पूरा देश इन चीतों का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। 17 सितंबर को भारत में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ने के समय मौजूद रहेंगे।

75 साल बाद भारत भूमि पर लौट रहे चीतों के स्वागत की तैयारीयां अपने अंतिम चरण में है। पार्क में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर पहले ही स्पेशल प्रोटक्शन ग्रुप (एसपीजी) भी पहुंच गई है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर आगे की तैयारी उन्हीं की देखरेख में की जाएंगी। पार्क में स्थित रेस्ट हाउस के दो कक्ष प्रधानमंत्री के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं, जबकि अन्य दो कक्षों में एसपीजी के अधिकारी रहेंगे।

बात दें नामीबिया से आने वाले चीतों की एक विशेष चार्टर कार्गो उड़ान अब ग्वालियर में उतरेगी। पहले इसे 17 सितंबर को जयपुर में उतरना था। चीतों को हेलीकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क श्योपुर लाया जाएगा।