देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है। आज वो 70 साल के हो गए है। बीजेपी ने आज के दिन 17 सितंबर को यादगार बनाने के लिए सेवा सप्ताह का आयोजन किया. इस सेवा सप्ताह में मोदी के बर्थडे को सर्विस वीक के रूप में मनाया गया। बता दे इस आयोजन का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने किया.गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के समय में इस बार इस मौके को सादगी के साथ ही मनाया गया।
Glimpses of NaMo’s inspiring life!
A special virtual exhibit for a special day, greet your favourite leader on his 70th birthday from home!
Witness PM @narendramodi’s life-story, his journey, his achievements in never-before-seen format.
Watch Virtual Exhibition on NaMo App. pic.twitter.com/oRiEnyq49m
— BJP (@BJP4India) September 17, 2020
राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रहरी, नये भारत के प्रवर्तक, कुशल प्रशासक, आत्मनिर्भर भारत के प्रणेता, गरीब कल्याण और जनसेवा को समर्पित, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। #HappyBdayNaMo pic.twitter.com/CAbw7EbGlL
— BJP (@BJP4India) September 17, 2020
क्या है सेवा सप्ताह और कहां से हुई शुरुवात।
बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने गौतमबुद्ध नगर के छपरौली गांव से सेवा सप्ताह की शुरुआत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 70 साल पूरा करने जा रहे है. इसलिये पार्टी ने देश के हर जिले में 70 जगहों पर सेवा का कार्य करेगी. जिसके तहत वृक्षारोपण किया जाएगा, ब्लड डोनेशन के साथ स्वच्छता का कार्यक्रम भी आयोजित होगा.
17 तारीख को पीएम @narendramodi जी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा सप्ताह में मंडल से लेकर बूथ तक की हर एक ईकाई के कार्यकर्ता अपने-अपने स्थानों पर विभिन्न सेवा कार्यों को करेंगे।
फिर चाहे वो अस्पताल में फल वितरण, बच्चों को पुस्तक उपलब्ध कराना, रक्तदान जैसे अनेक कार्य हर जगह किए जाएंगे। pic.twitter.com/v4iqCa7jCh— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 15, 2020
श्री @narendramodi जी का नारा 'चलो जीते हैं और के लिए' यानि समाज के लिए जीते हैं। बचपन से ही उन्होंने समाज से प्रेरणा लेकर हर एक क्षण समाज के लिए लगाया है और इसे दिशा व दृष्टि भी दी। इस प्रदर्शनी के माध्यम से उनकी जीवनी पर प्रकाश डालकर करोड़ों कार्यकर्ता प्रेरणा लेने वाले हैं। pic.twitter.com/ngkV6Vt5XB
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 15, 2020
पीएम की जीवनी से संबंधित प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन
पार्टी अध्यक्ष नड्डा ने बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी के जीवनी से जुड़ी एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया. 70 स्लाइड्स वाली ये प्रदर्शनी हर प्रदेश मुख्यालय में भी दिखाई जाएगी. सभी सांसदों को ये भी आदेश है कि उनके क्षेत्र में सेवा सप्ताह का संचालन सुचारू रूप से हो, इसकी जिम्मेदारी उन्हें ही निभानी होगी.
BJP कार्यकर्ताओं ने BJP केंद्रीय मुख्यालय में प्रधानमंत्री जी के जीवन की कुछ झलकियों की प्रदर्शनी लगाई है। मुझे पूरा विश्वास है कि वो न सिर्फ दीर्घायु होंगे बल्कि देश के आशीर्वाद से हम भारत के नवनिर्माण का जो संकल्प है उसे पूरा कर पाएंगे : केंद्रीयमंत्री स्मृति इरानी#SewaSaptah pic.twitter.com/S78jDR5pyZ
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) September 16, 2020
सूरत में लगे 70000 पौधे।
PM मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सूरत में 70,000 पौधे लगाये गए। सूरत के उप महापौर नीरव शाह के मुताबिक , “हमने 15 दिनों से पहले ही इसकी शुरुआत कर दी थी। ये पौधे शहर के निवासियों के लिए फायदेमंद होने वाला है।
तमिलनाडु में ऐसे मना जन्मदिन।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन(17 सितंबर) से पहले कोयंबटूर में आज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कामची अम्मन मंदिर में 70 किलो के लड्डू का भोग लगाया।
तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन(17 सितंबर) से पहले कोयंबटूर में आज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कामची अम्मन मंदिर में 70 किलो के लड्डू का भोग लगाया।#SewaSaptah #NarendraModiBirthday #NarendraModi pic.twitter.com/07odx4k8p1
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) September 16, 2020
बनारस – PM मोदी का संसदीय क्षेत्र
यूपी, वाराणसी : हनुमान मंदिर प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस पर उनके शतायु होने व अखंड भारत के निर्माण के लिए 16-17 सितंबर को "हनुमान शत्रुंजय स्तोत्र" का पाठ व हवन करवाया जा रहा है।#SewaSaptah @narendramodi #NarendraModiBirthday #NarendraModi pic.twitter.com/ZIzfGnMzLq
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) September 16, 2020
अहमदाबाद: पीएम मोदी के 70 वें जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। #Gujarat#NarendraModiBirthday #NarendraModi #SewaSaptah pic.twitter.com/27NXJGE7nZ
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) September 17, 2020
कल सेवा सप्ताह के शुभारंभ पर 86 लाख 95 हजार 27 वृद्धजनों, कुष्ठ पीड़ित, निराश्रित महिलाओं तथा दिव्यांगजनों के त्रिमासिक पेंशन के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। पहले दिव्यांगजनों की पेंशन 300 रु. हुआ करती थी जिसे बढ़ाकर हमने 500 रु. किया: यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ#SewaSaptah
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) September 17, 2020
साथ ही, भाजपा इस बार गांधी जयंती और दीनदयाल 25 सितंबर को उपाध्याय जयंती भी मनाएगी. इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों में भी कोरोना प्रोटोकॉल न टूटें, इस बात का ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं.