Hindi Newsportal

31 जनवरी से 6 अप्रैल तक चलेगा संसद का बजट सत्र; PM मोदी ने की अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक

0 319

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहीं. पीएम मोदी ने आगामी फरवरी में यूनियन बजट से पहले अर्थशास्त्रियों की राय और सुझाव लेने के साथ-साथ भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति और इसकी चुनौतियों का आकलन किया.

संसद का बजट सत्र (Parliament’s Budget Session) 31 जनवरी से 6 अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र की शुरुआत लोकसभा और राज्यसभा के जॉइंट सेशन से होगी. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू दोनों सदनों को संबोधित करेंगी. यह संसद के दोनों सदनों को उनका पहला संबोधन होगा.

 

जानकारी के मुताबिक, बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey 2023) को पेश किया जाएगा. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी. बजट 1 फरवरी को पेश किया जा सकता है. बजट सत्र का पहला चरण 10 फरवरी तक जारी रह सकता है. इसके बाद दूसरा चरण 6 मार्च को शुरू होगा और यह 6 अप्रैल तक चलेगा.