साल 2020 बड़ी सारी चुनौतियों से भरा रहा है। इस साल में देश दुनिया के हर हिस्से में ऐसी कई घटनाएं हुई जिसने मानव जाती को बड़ा प्रभावित किया। मसला राजनैतिक हो, आर्थिक हो, संगीत से जुड़ा हो, व्यापार से या पर्यावरण से, ऐसा बहुत कुछ हुआ जिसके हम साक्षी है। अब इन सारी घटनाओ के हम साक्षी तो रहे है लेकिन क्या आपकी इन बड़ी घटनाओं पर अच्छी पकड़ है? कितना जानते है आप 2020 से जुड़ी हर बड़ी ख़बरों को ? ये जानने के लिए खेले ये क्विज।
2020 में हुई बड़ी घटनाओं पर कितनी है आपकी पकड़, जानें यहाँ
Related Posts
You might also like