Hindi Newsportal

राजधानी दिल्ली में नए साल का जश्न हुआ फीका, आज और कल लगा नाइट कर्फ्यू, जानें सभी गाइडलाइन्स

File Image
0 2,462

दिल्ली में नए साल के जश्न पर कोरोना वायरस का साया आ चूका है। दरअसल दिल्ली में आज और कल नाइट कर्फ्यू रहेगा जिसके चलते एक जगह पर 5 से ज्यादा लोगों के रहने पर पाबंदी रहेगी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यह आदेश जारी किया है।

क्या है आदेश में।

बता दे दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कोरोना को देखते हुए राजधानी में नाइट कर्फ्यू लगाया है। जारी आदेश के अनुसार सार्वजनिक स्थान पर 5 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते और ना ही कोई नए साल के जश्न का कार्यक्रम होगा। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी सभा नहीं होगी। गौरतलब है कि आज राज 11:00 बजे से कल सुबह 6 बजे तक और कल रात 11 बजे से 2 जनवरी की सुबह 6 बजे तक दिल्ली में नाइट कर्फ्यू रहेगा।

रात 9 बजे के बाद राजीव चौक स्टेशन से यात्रियों के बाहर निकलने पर भी रोक।

नववर्ष की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर (आज) यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने फैसला किया है कि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात नौ बजे के बाद लोगों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी है। बता दे हर साल, नव वर्ष का स्वागत करने के लिए मेट्रो स्टेशन से सटे नई दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में लोग भारी मात्रा में जमा होते है लेकिन इस बार कोरोना और कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़े : कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन वाले देश में पांच और संक्रमित मिले, अब कुल मरीजों की सख्या हुई 25

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी कसी कमर।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नए साल के मद्देनजर यातायात को नियंत्रित करने के लिए विशेष व्यवस्था की है। नए साल के मौके पर इंडिया गेट पर भारी भीड़ी इक्कठा होती है। इस दौरान पैदल लोगों की भीड़ बढ़ने पर सुबह दस बजे से ही इंडिया गेट के कई रास्ते पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाएगा। इस बीच वाहनों को सी-हैक्सागोन, इंडिया गेट क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं कनॉट प्लेस एरिया में भी आज शाम 7:00 बजे के बाद बसों की अनुमति नहीं होगी।

प्रमुख जगहों पर ट्रैफिक पुलिस की रहेगी तैनात।

नए साल की पूर्व संध्या पर साकेत, ग्रेटर कैलाश, लाजपत नगर, न्यू फ्रेंडस कॉलोनी, हौज खास, डिफेंस कॉलोनी, वसंत विहार, आरके पुरम, नेहरू प्लेस, द्वारका पालम एयरपोर्ट, राजौरी गार्डन, अशोक विहार, मॉडल टाउन एरिया, आदि जगहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहकर यातायात संचालन करेगी।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram