Hindi Newsportal

“2014 में आपसे किया हुआ वादा निभाया…”: सिडनी में आयोजित सामुदायिक कार्यक्रम में पीएम मोदी

0 389

ऑस्ट्रेलिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिडनी में आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुडोस बैंक एरिना स्टेडियम पहुंचे. इस दौरान उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज मौजूद रहे. स्टेडियम में पीएम मोदी 20 हजार भारतीयों को संबोधित किया.

 

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, मैं जब 2014 में आया था तब आपसे एक वादा किया था कि आपको फिर भारत के किसी प्रधानमंत्री का 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. आज सिडनी में, इस एरीना में, मैं फिर हाजिर हूं और मैं अकेला नहीं आया हूं. प्रधानमंत्री अल्बनीज भी मेरे साथ आए हैं.

 

सिडनी में सामुदायिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, एक समय था जब कहा जाता था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध को 3C (कॉमनवेल्थ, क्रिकेट, करी) पर आधारित है. उसके बाद कहा गया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का संबंध 3D (डेमोक्रेसी, डायसपोरा, दोस्ती) पर आधारति है. कुछ लोगों ने ये भी कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का संबंध 3E (एनर्जी, इकोनॉमी, एजुकेशन) पर आधारित है. अलग-अलग काल में ये बात संभवत: सही भी रही है. मगर भारत-ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक संबंधों का विस्तार इससे कहीं ज्यादा बड़ा है. इन संबंधों का आधार आपसी विश्वास और आपसी सम्मान है.

 

उन्होंने आगे कहा, मुझे यह जानकर अच्छा लगा कि आप सब ने भी आजादी का अमृत महोत्सव भी बड़े धूमधाम से मनाया है. हमारे किक्रेट के रिश्ते को 75 वर्ष पूरे हो गए हैं. किक्रेट की फील्ड पर मुकाबला जितना रोचक होता है उतनी ही गहरी हमारी ऑफ द फील्ड दोस्ती है. भारत के पास सामर्थ्य की कमी नहीं है. भारत के पास संसाधनों की भी कमी नहीं है. आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे युवा टैलेंट फैक्ट्री भारत में है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सिडनी, ऑस्ट्रेलिया

 

पीएम ने भारत की महत्वता को दर्शाते हुए कहा, कोरोना महामारी में जिस देश ने दुनिया का सबसे तेज वैक्सीनेशन कार्यक्रम किया वो भारत है, आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है, आज भारत दुनिया में नंबर 1 स्मार्ट फोन डेटा उपभोक्ता है. अब जो देश अगले 25 साल में विकसित होने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है वो भारत है.

 

पीएम मोदी ने कार्यक्रम के माध्यम से घोषणा करते हुए कहा, आज मैं आपके बीच आया हूं कि तो मैं एक घोषणा भी करने जा रहा हूं. ब्रिसबेन में भारतीय समुदाय की बहुत समय से जो मांग थी, अब उसे पूरा किया जाएगा. जल्द ही ब्रिसबेन में भारत का एक नया वाणिज्य दूतावास खोला जाएगा.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.