नई दिल्ली: 13 दिनों के लंबे इतजार के बाद प्रशासन ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बंद इंटरनेट सेवा की शुरुआत कर दी. हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद से बंद इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है.
नूंह में 31 जुलाई को सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद से स्कूल और कॉलेज के साथ ही स्थिति को कंट्रोल में लाने के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं थी. जिसे बाद में हालात में सुधार को देखते हुए अब इन्हें खोल दिया गया है. वहीं हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद से बंद इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है. प्रशासन की तरफ से सोशल मीडिया पर निगरानी जारी रखी जाएगी. किसी भी तरह के विवादित पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.