Hindi Newsportal

हिमाचल प्रदेश के सोलन में आफत की बारिश, बादल फटने से 7 लोगों की मौत

rain: file image
0 305

सोलन: हिमाचल प्रदेश में कुदरत कहर बन कर बरस रही है. आफत की इस बारिश ने पूरे हिमाचल को परेशानी में डाल दिया है और जीवन को प्रभावित किया है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश के सोलन में बादल फट गया है. जिसकी वजह से वहां कई मौते हुईं हैं.

 

दरअसल, हिमाचल प्रदेश के सोलन की ममलीक के धायावला गाँव में बादल फट गया है. सोलन के डीसी मनमोहन शर्मा के मुताबिक, बादल फटने से 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 का रेस्क्यू किया गया है. उन्‍होंने बताया कि ये हादसा देर रात हुआ है. हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश की वजह से राज्य में एहतियातन सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है.

 

इसके साथ ही हिमाचल और उत्तराखंड के कई ज़िलों में 15 अगस्त तक भारी बारिश का भी अलर्ट है.

 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोलन के जादोन गांव में बादल फटने से सात लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, “हमने अधिकारियों को इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता और समर्थन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.”