Hindi Newsportal

हैदराबाद के बाद महाराष्ट्र में भारी बारिश ने लोगों को तरसाया, जलमग्न हुईं सड़कें, चेतावनी भी जारी

Image - Hyderabad Rains
0 601

देश में बिन मौसम बरसात ने लोगों को त्रस्त कर दिया। भारी बारिश के प्रकोप से अभी हैदराबाद उबरा ही नहीं था कि अब मुंबई और पुणे समेत कई इलाकों में हो रही भारी बारिश खूब तबाही मचा रही है. भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे सहित अन्य शहरों में जलभराव देखने को मिल रहा है। पुणें में आलम ये था कि रातभर जमकर बारिश दर्ज की गयी। इस कारण गलियों, सड़कों तक जलजमाव हो गया. इस कारण यातायात में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यही नहीं बारिश के कारण हुए जलभराव का पानी घरों तक में घुस गया और रात भर लोग सो तक नहीं पाएं।

गौरतलब है कि बीते दिनों हैदराबाद में भारी बारिश के कारण येलों अलर्ट जारी किया गया था. यहां कुल 32 लोगों की भारी बारिश के कारण हुई घटनाओं में मौत हो गई है। इधर महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भी आज भी भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे समेत पूरे नार्थ कोंकण इलाके के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

बाढ़ से प्रभावित निमगांव में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।

बता दे बाढ़ से प्रभावित निमगांव में 40 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। इस जलभराव के कारण अब भी 15 लोग यहां फंसे हुए हैं जिन्हे रेस्क्यू करने का काम जारी है वही मुंबई, ठाणे और पुणे समेत कई जगहों पर जलभराव के कारण यहां यातायात प्रभावित हो गया है।

इधर बारिश प्रभावित तेलंगाना में भी जारी है राहत अभियान।

राज्य के मुख्य सचिव सौमेश कुमार के मुताबिक प्रदेश में 61 राहत केंद्रों का संचालन किया जा रहा है तथा जरूरत पड़ने पर और केंद्र खोले जा रहे हैं। खाने के करीब डेढ़ लाख पैकेट बांटे गए हैं तथा अन्नापुर्णा सब्सिडी भोजनालयों का भी उन इलाकों में इस्तेमाल किया जा रहा है जहां पानी अब भी भरा हुआ है।