Hindi Newsportal

हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश से जुड़ी घटनाओं में अबतक 74 लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी

0 418

हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में पिछले एक हफ्ते में हुई आफत की बारिश से जुड़ी घटनाओं में कई जानें चली गईं. गुरुवार को इस आपदा में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 74 हो गयी. शिमला के भूस्खलन प्रभावित इलाकों में खोज एवं बचाव अभियान जारी है.

 

शिमला में समर हिल में स्थित शिव मंदिर, फागली और कृष्णनगर में हुए लैंडस्लाइड की वजह से 21 लोगों की मौत हुई है. शिमला के भूस्खलन प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को मंडी जिले के वर्षा प्रभावित इलाकों का दौरा किया.

NDRF के एक अधिकारी ने बताया, खोज एवं बचाव अभियान का आज छठा दिन है. हमने कल तक 16 शव निकाले. जिन 4 अन्य शवों की सूचना मिली है उनके लिए तलाशी अभियान जारी है. NDRF, SDRF और सेना की टीमें मौके पर मौजूद हैं. हम सब कुछ मैन्युअली कर रहे हैं.