Hindi Newsportal

हिंदी दिवस क्विज: दें इन सवालों के जवाब और जानें कितनी अच्छी है आपकी हिंदी

0 286

हिंदी दिवस क्विज: दें इन सवालों के जवाब और जानें कितनी अच्छी है आपकी हिंदी

 

हिंदी को राजभाषा का दर्जा 14 सितंबर, 1949 के दिन मिला था. हिंदी को देश की राजभाषा घोषित किए जाने के दिन ही हर साल हिंदी दिवस मनाने का भी फैसला किया गया, हालांकि पहला हिंदी दिवस 14 सितंबर 1953 को मनाया गया। तब से ये परंपरा लगातार चली आ रही है।

भारत की 22 अनुसूचित भाषाएं हैं, जिनमें से दो आधिकारिक तौर पर भारत सरकार के स्तर पर उपयोग की जाती हैं: हिंदी और अंग्रेजी। बता दें कि हिंदी सबसे प्राचीन और एक सरल भाषा है. आजकल सोशल मीडिया से लेकर फोन तक हर जगह हिंदी का दबदबा है.

हिंदी दिवस के मौके पर आज हम आपके लिए कुछ सवाल लाये है. दीजिये इस सवालों का जवाब और देखें कितनी अच्छी है अपनी हिंदी।