Hindi Newsportal

हरियाणा: झज्जर के छारा गांव में वीरेंद्र आर्य अखाड़े पहुंचे राहुल गांधी, बजरंग पूनिया समेत पहलवानों से की बातचीत

0 549
हरियाणा: झज्जर के छारा गांव में वीरेंद्र आर्य अखाड़े पहुंचे राहुल गांधी, बजरंग पूनिया समेत पहलवानों से की बातचीत

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानी बुधवार को झज्जर के छारा गांव में वीरेंद्र आर्य अखाड़े पहुंचे हैं। यहाँ उन्होंने बजरंग पुनिया समेत कई पहलवानों से बातचीत की। सांसद राहुल गांधी ने यहाँ पहलवानों के साथ करीब 2 घंटे बिताए। इस दौरान राहुल ने पहलवानों से बातचीत और कसरत की।

गौरतलब है कि इस अखाड़े में ही ओलिंपियन बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) और पहलवान दीपक पूनियन ने बचपन में कुश्ती का अभ्यास शुरू किया था। दीपक पूनिया इसी गांव के हैं। करीब दो घंटे तक राहुल गांधी यहां पर रहे और पहलवानों से वर्तमान स्थिति को लेकर चर्चा की। इसके बाद राहुल गांधी दिल्ली लौट गए।

पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी यहां पहलवानों से मिलने आए थे। उनसे बातचीत की थी। मेरे साथ कुश्ती का अभ्यास किया। वे यहां पर कुश्ती खिलाड़ी यानि पहलवानों के संघर्ष और जीवन को देखने के लिए यहां आए थे। इस दौरान कांग्रेस नेता को कोच वीरेंद्र आर्या ने अखाड़े में उगाई गई ताजा मूली भेंट की।