Hindi Newsportal

“भारत जोड़ो यात्रा” के बाद अब राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी निकालेगी “भारत न्याय यात्रा”

0 699

नई दिल्ली: भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ‘भारत न्याय यात्रा’ आयोजित करने का फैसला किया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी भारत न्याय यात्रा निकालने वाली है. 14 जनवरी से लेकर 20 मार्च तक 14 राज्यों से होकर ये यात्रा होगी. मणिपुर से शुरुआत होगी और मुंबई में समाप्त होगी….”

 

साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से एक्टिव मोड़ में आ गई है. कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल के अनुसार 14 जनवरी से 20 मार्च तक आयोजित ‘भारत न्याय यात्रा’ मणिपुर से शुरू होकर मुंबई तक जाएगी. ‘भारत न्याय यात्रा’ असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और गुजरात समेत 14 राज्यों से होकर 6,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

 

बता दें कि इस यात्रा की ज्यादातर दूरी बस से तय की जाएगी. वहीं कुछ जगहों पर पदयात्रा भी की जाएगी. ये जानकारी कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने दी.

 

भारत न्याय यात्रा पर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, ” ये यात्रा 14 जनवरी से इंफाल से शुरू होने वाली है और 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी. ये यात्रा 14 राज्यों और 85 जिलों को कवर करेगी. इसमें मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्य शामिल होंगे. ये बस यात्रा होगी लेकिन हम पैदल यात्रा भी करेंगे. भारत न्याय यात्रा का उद्देश्य-सबके लिए न्याय चाहिए है..”