Hindi Newsportal

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: उत्तराखंड में छिपे 6 संदिग्ध गिरफ्तार, कई घंटे चली पूछताछ

फाइल फोटो
0 852

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ और पंजाब एसटीएफ के साथ एक संयुक्त अभियान के बाद, पंजाब पुलिस ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में देहरादून के पेलियन पुलिस चौकी क्षेत्र से 6 लोगों को हिरासत में लिया है.

 

पंजाब के मनसा जिले में रविवार को एक हैरान कर देने वाली घटना हुई. जिसमे पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

 

उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने हेमकुंड से लौट रहे 6 संदिग्धों को आज सुबह चेकिंग के दौरान पकड़ा था जब ये सभी पंजाब नम्बर की सफेद एर्टिगा गाड़ी में वापस लौट रहे थे तभी पंजाब पुलिस भी नया गांव पेलियों पुलिस चौकी के पास पहुंची थी. बताया जा रहा है कि इन 6 लोगो से कई घंटे पूछताछ हुई है. इन सभी में शामिल एक सिख युवक पर इस मर्डर मिस्ट्री की साजिश का शक है.

 

हमले में मूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. घायलों समेत मृत मूसेवाला को मानसा के सिविल अस्पताल लाया गया. यह घटना पंजाब सरकार द्वारा 424 से अधिक लोगों की सुरक्षा वापस लेने के एक दिन बाद हुई.

 

बेटे की दिनदहाड़े हुई मौत के बाद पिता बलकौर सिंह ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को पत्र लिखकर अपने बेटे की मौत की सीबीआई और एनआईए जांच की मांग की है.

 

मूसेवाला की SUV पर गोलियों की बौछार कर उसकी हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के सहयोगी गोल्डी बरार ने इस हमले और हत्या की जिम्मेदारी ली.

 

पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने मीडिया को बताया, “इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई का गिरोह शामिल है. गिरोह के सदस्य लकी ने कनाडा से इस हमले की जिम्मेदारी ली है.”