Hindi Newsportal

कर्नाटक: किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी गयी काली स्याही

0 982

कर्नाटक: किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी गयी काली स्याही

 

सोमवार को कर्नाटक के बेंगलुरु पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। खबर है कि एक कार्यक्रम के दौरान राकेश टिकैत पर पहले टिकैत पर माइक से हमला किया गया इसके बाद एक दूसरे शख्स ने उन पर स्याही फेंक दी। टिकैत का कहना है कि किसान नेता चंद्रशेखर के समर्थकों ने उनपर स्याही फेंकी थी। राजधानी बेंगलुरु में जारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घटना के बाद काफी हंगामा हुआ।

 

दरअसल, यहां स्थानीय मीडिया ने हाल ही में किसान नेता चंद्रशेखर को लेकर एक स्टिंग किया था। इस वीडियो में चंद्रशेखर ने बस स्ट्राइक के बदले पैसे की मांग की थी. इतना ही नहीं उसने राकेश टिकैत और अन्य किसान नेताओं का भी जिक्र किया था।

जब बेंगलुरु में मीडिया में बातचीत के दौरान राकेश टिकैत से के चंद्रशेखर के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि उनका चंद्रशेखर से कोई लेना देना नहीं है. राकेश टिकैत ने कहा, चंद्रशेखर फ्रॉड है।  इसके बाद अचानक से चंद्रशेखर के समर्थकों में से एक ने राकेश टिकैत पर स्याही फेंक दी। इससे राकेश टिकैत के कार्यक्रम में मौजूद समर्थक भड़क गए. उन्होंने स्याही फेंकने वाले शख्स को पकड़ लिया. इसके बाद चंद्रशेखर के समर्थक और राकेश टिकैत के समर्थक आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और कुर्सियां चलीं