Hindi Newsportal

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गुजरात में बोले पीएम मोदी, कहा – पुलवामा में जवानों की शहादत पर हुई भद्दी राजनीति

Image Credits - PMO/ Twitter
0 603

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री ने शनिवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस परेड की सलामी ली और जवानों को राष्ट्र सेवा की शपथ दिलाई। सरदार पटेल की जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल ने वर्तमान भारत का स्वरूप बनाया। सरदार पटेल ने राजे रजवाड़ो को एक करके आजाद भारत का वर्तमान स्वरूप दिया। आज एक बार फिर देश लौहपुरुष को श्रद्धासुमन अर्पित कर रहा है।

जानें क्या कहा उन्होंने अपने भाषण में।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में देश ने जिस एकता के साथ इसका मुकाबला किया, ऐसी ही एकता की कल्पना सरदार वल्लभ भाई पटेल ने की थी। देश वायरस से उबर भी रहा है और आगे भी बढ़ रह है।

प्रधानमंत्री ने आतंकवाद को लेकर कहा कि इससे किसी का भला नहीं होगा। उन्होंने सभी देश की सरकारों, पंथों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने को कहा। पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश वीर बेटों के जाने के दुख को कभी नहीं भूल सकता।

देश की सुरक्षा पर ना हो राजनीति।

पीएम मोदी ने कहा, ‘पिछले दिनों पड़ोसी देश से जो खबरें आईं हैं, जिस प्रकार वहां की संसद में सत्य स्वीकारा गया है, उसने इन लोगों के असली चेहरों को देश के सामने ला दिया है. अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए, ये लोग किस हद तक जा सकते हैं, पुलवामा हमले के बाद की गई राजनीति, इसका बड़ा उदाहरण है.’

आतंकवाद पर भी बोले प्रधानमंत्री।

पीएम ने अपने सम्बोधन में कहा कि आतंकी पीड़ा को भारत भली-भांति जानता है। भारत ने आतंकवाद को हमेशा अपनी एकता से, अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से जवाब दिया है। आज पूरे विश्व को भी एकजुट होकर हर उस ताकत को हराना है जो आतंकवाद के साथ है, आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है। वही आज के माहौल में दुनिया के सभी देशों को, सभी सरकारों को, सभी पंथों को, आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की बहुत ज्यादा जरूरत है। शांति-भाईचारा और परस्पर आदर का भाव ही मानवता की सच्ची पहचान है। आतंकवाद-हिंसा से कभी भी, किसी का कल्याण नहीं हो सकता।

कश्मीर का भी हुआ ज़िक्र।

कश्मीर पर पीएम ने कहा, ‘इसी समय में हमने 370 हटने के बाद कश्मीर के समावेश का एक साल पूरा किया। अगर सरदार साहब को ये काम करने दिया गया होता, तो आज ये काम मुझे नहीं करना पड़ता. कश्मीर विकास पथ पर आगे बढ़ गया है।

बता दे इस पूरे कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने सबसे पहले स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उसके बाद उन्होंने एकता दिवस परेड कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने एकता दिवस परेड में देश की रक्षा की शपथ ली और जवानों को दिलवाई। बता दे राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में एनएसजी, एनडीआरएफ, गुजरात पुलिस, सीआरपीएफ की महिला यूनिट जैसी सुरक्षा एजेंसियां शामिल हुईं थी ।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram