Hindi Newsportal

शोपियां: सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो जवान घायल, मुठभेड़ जारी

0 414

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ अभियान के दौरान सेना के दो जवान घायल हो गए.

जिले के पंडोशन गांव में शुक्रवार तड़के आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी.

आतंकवादियों द्वारा की गई ताजा गोलीबारी में सेना के दो जवानों को चोटें आईं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के पंडुशन में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर रात में इलाके की घेराबंदी की गई और तलाश अभियान चलाया गया.

ALSO READ: दीया मिर्जा ने पति साहिल संघा से अलग होने की घोषणा की

सुरक्षाबल इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. अधिकारी ने बताया कि बलों ने इसका माकूल जवाब दिया जिसके बाद मुठभेड़ आरंभ हो गई.

वहीं जम्मू कश्मीर में आज सुबह सेना की 55 राष्ट्रीय रायफल्स की एक गाड़ी पर हमला किया गया है.

हमला साउथ कश्मीर के शोपियां जिले में हुआ. हमले में आईईडी विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया. हमले में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है. हालांकि वाहन को क्षति जरूर पहुंची है.