Hindi Newsportal

शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी को ED ने भेजा समन, 29 दिसंबर को PMC बैंक घोटाले में होगी पूछताछ

File Image
0 528

शिवसेना के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटिस भेजा है। बता दे ये नोटिस पीएमसी बैंक घोटाले की जांच के मामले में भेजा गया है। अब वर्षा राउत को 29 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

किस मामले में आरोपी है वर्षा राउत।

ED ने पिछले साल अक्टूबर में पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (PMC) बैंक में कथित ऋण धोखाधड़ी (Loan Fraud) की जांच के लिए हाउसिंग डेवलपमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल), उसके प्रमोटर राकेश कुमार वधावन और उनके बेटे सारंग वधावन, उसके पूर्व अध्यक्ष वी. सिंह और पूर्व प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस के खिलाफ पीएमएलए मामला दर्ज किया था। इसी मामले में संजय राउत की पत्नी वर्ष राउत भी आरोपी हैं।

ये भी पढ़े : उत्तरप्रदेश में अब गाड़ी पर जाति लिखवाना पड़ेगा महंगा, जाति सूचक स्टीकर्स लगाने पर वाहन होगा सीज,कटेगा चालान

कब हुआ था मामला दर्ज?

बता दे साल 2019 में आरबीआई को पीएमसी बैंक घोटाले का पता चला था। इसमें नकली बैंक खाते के जरिए 6500 करोड़ रुपये का लोन दिया जा रहा था। फिर जैसे ही RBI को इस घोटाले का पता चला तो रिजर्व बैंक ने इन बैंक खातों के ज़रिये पैसे निकालने पर रोक लगा दी थी। आरबीआई ने फिर इसे धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का मामला दायर किया। अब ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले और जालसाजी के एक मामले की जांच कर रही है। अभी तक की जांच में बैंक के पूर्व एमडी और पूर्व चेयरमैन के साथ ही बैंक के कई वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था।

अब संजय राउत का पलटवार – कही ये बात।

ईडी के समन के बाद संजय राउत ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि, आ देखें जरा किसमें कितना है दम, जमके रखना कदम मेरे साथिया।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram