Hindi Newsportal

शतरंज ओलंपियाड का ‘राजनीतिकरण’ करने के लिए भारत ने की पाकिस्तान की खिंचाई

0 432

नई दिल्ली: भारत 44वें शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को चेन्नई में इसका उद्घाटन करेंगे. पाकिस्तान इस हफ्ते शतरंज ओलंपियाड से हट गया और भारत पर खेल को राजनीति के साथ मिलाने का आरोप लगाया.

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक बयान में कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि पाकिस्तान ने अपनी टीम के भारत पहुंचने के बाद भी शतरंज ओलंपियाड में भाग नहीं लेने का फैसला किया है.

 

अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) द्वारा पाकिस्तान को 28 जुलाई से 10 अगस्त तक चेन्नई में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था.

 

मशाल रिले 21 जून को श्रीनगर से होकर गुजरी थी, इस पर आपत्ति जताते हुए पाकिस्तान इस आयोजन से हट गया है.

 

अरिंदम बागची ने आगे कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग रहे हैं, हैं और रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान ने इस तरह के बयान देकर और अपनी भागीदारी वापस लेकर प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय आयोजन का राजनीतिकरण किया है.”

 

44वें शतरंज ओलंपियाड में ओपन सेक्शन में रिकॉर्ड 188 टीमें और महिला वर्ग में 162 टीमें होंगी.