Hindi Newsportal

वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए अनोखा प्रैंक कॉल, फ़ोन ने मुंबईवासियों की हालत की ख़राब

0 513

बीते दिन मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में मुम्बईवासियों के फ़ोन ने खलबली मचा दी। ख़ास बात ये कि सबकी ही शिकायत एक। दरअसल मुंबई में एक एडवरटाइजिंग एजेंसी के मालिक वैभव पवार को किसी का कॉल आया। जिसमे एक व्यक्ति ने हड़बड़ाते हुए फ़ोन किया और कहा कि “मेरे सामने तुरंत एक मर्डर हुआ है और अब हत्यारा मुझे भी मारने आ रहा है , और मैंने इस पूरी घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया है “। इस कॉल के बाद वैभव ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में जानकारी दी।

मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को वैभव पवार से मिली जानकारी के बाद दोपहर में मुंबई के ही बाकी जगहों से फ़ोन आने शुरू हो गए जिसमे सभी ने एक ही शिकायत की थी, “हमे 140 और 40 नंबर से शुरू होने वाले एक मोबाइल नंबर से अजीब – गरीब फ़ोन आ रहे है”।

फ़ोन से हड़बड़ाए लोगों ने डर के मारे ट्विटर पर मुंबई पुलिस को टैग करना शुरू कर दिया, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा कि ऐसे संवेदनशील जानकारी अब ट्विटर पर शेयर नहीं करे और नज़दीकी पुलिस स्टेशन जा के रिपोर्ट दर्ज कराये।

ये भी पढ़े : मुंबई के शॉपिंग सेंटर में लगी भीषण आग,भारी नुकसान की आशंका

इस पूरे घटनाक्रम और हड़बड़ाहट के दौरान लोग ये नहीं समझ पाए कि ये सोनी लिव कि एक प्रमोशनल एक्टिविटी है। जिसके बाद आखिरकार सोनी लिव ने ट्वीट में कबूला कि ये उनकी आने वाली वेब सीरीज “अनदेखी ” के लिए एक प्रमोशनल स्टंट था।

सोनी लिव ने मांगी माफ़ी
इतने हंगामे के बाद सोनी लिव ने कहा “अगर आपको हमारे शो से कॉल आया हो और अगर इससे आपको कोई परेशानी हुई हो तो हम आपसे माफ़ी माँगना चाहते है। यह एक परीक्षण गतिविधि थी, जो गलती से निकल गई है।

वैसे तो लोग अपनी मूवी या वेब सीरीज के लिए प्रमोशन के अलग अलग और अनोखे तारीखे निकालते है मगर सोनी लिव के इस प्रमोशनल एक्टिविटी ने लोगों को डराया तो ज़रूर मगर बेमतलब का परेशान भी कर दिया।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram