Hindi Newsportal

विश्व कप 2019: विराट कोहली पर ‘अनावश्यक अपील’ को लेकर लगा 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना

विराट कोहली: फाइल इमेज
0 697

भारतीय कप्तान विराट कोहली पर शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप मैच के दौरान ‘अनावश्यक अपील’ के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. आईसीसी ने रविवार को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की.

30 वर्षीय क्रिकेट खिलाड़ी को एलबीडब्ल्यू निर्णय के लिए अपील करते हुए अफगानिस्तान की पारी के 29 वें ओवर में अंपायर अलीम डार के साथ बहस करते पाया गया था.

आईसीसी का कहना है कि कोहली को आचार संहिता के उल्लंघन का लेवल 1 का दोषी पाया गया है.  उन्होंने आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.1 का उल्लंघन किया है , जो कि एक अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान ‘अनावश्यक अपील’ से संबंधित है.

कोहली ने अपनी गलती मान ली है और आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड द्वारा प्रस्तावित जुर्माना भी स्वीकार कर लिया है. इसी कारण इस मामले को लेकर आगे की सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.

ALSO READ: बसपा में संगठनिक स्तर पर बड़े बदलाव; मायावती ने भाई आनंद कुमार को राष्ट्रीय…

इसके अलावा आईसीसी ने इस घटना को लेकर कोहली के खाते में एक डीमेरिट अंक जोड़ दिया है. सितंबर 2016 में रिवाइज्ड कोड के लागू होने के बाद से कोहली की यह दूसरी गलती है.

कोहली का यह दूसरा डिमेरिट अंक हैं. उनका पहला डिमेरिट  अंक 15 जनवरी 2018 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रिटोरिया टेस्ट के दौरान था.

ऑन-फील्ड अंपायर अलीम डार और रिचर्ड इलिंगवर्थ, तीसरे अंपायर रिचर्ड केटलबोरो और चौथे अधिकारी माइकल गफ ने उनके खिलाफ लगे इन आरोपों की मेजबानी की है.

भारत का अगला मुकाबला वेस्टइंडीज से 27 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होगा.