Hindi Newsportal

लोकसभा चुनावों के पहले चरण का मतदान कल , 21 राज्यों 102 सीटों पर होगा मतदान

फाइल इमेज: वोटिंग
0 383

लोकसभा चुनावों के पहले चरण का मतदान कल, 21 राज्यों 102 सीटों पर होगा मतदान

 

देश में लोकसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान कल यानी 19 अप्रैल शुरू हो रहे हैं। इस चरण में देश के 21 राज्यों की करीब 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे। जिसके बाद देश की जनता चुनावी मैदान में उतरे कुल 1625 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। इस दौरान करीब आठ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल सहित कई दिग्गज नेता अपनी किस्मत आजमाएगें।  इनके नतीजे 4 जून को आएंगे।

पहले चरण में लोकसभा के लिए अरुणाचल प्रदेश की सभी दो, असम की 14, बिहार की चार, छत्तीसगढ़ की 11, मध्य प्रदेश छह सीट, महाराष्ट्र की पांच, मणिपुर की दो सीट, मेघालय की सभी दो सीट, मिजोरम की एक, सिक्किम की एक, नगालैंड की एक, राजस्थान की 12, तमिलनाडु की सभी 39, त्रिपुरा की एक सीट, उत्तर प्रदेश की आठ, लक्षद्वीप की एकमात्र, पुडुचेरी की एकमात्र, उत्तराखंड की सभी पांच, पश्चिम बंगाल की तीन, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की एकमात्र और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान होगा।

बता दें कि इससे पहले साल 2019 में पहले चरण में कुल 91 सीटों के लिए मतदान कराए गए थे। इनमें से 31 सीटें भाजपा के खाते में गई थीं। वहीं, कांग्रेस के महज नौ उम्मीदवार जीतने में सफल रहे थे। इसके अलावा 51 सीटों पर अन्य दलों ने कब्जा जमाया था।

उल्लेखनीय है कि 19 अप्रैल को लोकसभा की 102 सीटों पर मतदान होना है। इन सीटों पर चुनाव प्रचार थम चुका है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, लोकसभा चुनाव सात चरण में होंगे। दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को 89, तीसरे चरण के तहत 7 मई को 94, चौथे चरण के तहत 13 मई को 96, पांचवें चरण के तहत 20 मई को 49, छठे चरण के तहत 25 मई को 57 और सातवें चरण के तहत 1 जून को लोकसभा की 57 सीटों पर मतदान होगा। नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)