Hindi Newsportal

लालू यादव और उनकी बेटी के खिलाफ भ्रष्टाचार का नया मामला दर्ज, 17 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी

0 500

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनकी बेटी के खिलाफ भ्रष्टाचार का नया मामला दर्ज किया है.

 

बिहार के पूर्व सीएम के खिलाफ ‘रेलवे नौकरी घोटाले के लिए जमीन’ से जुड़े मामले में नया मामला दर्ज किया गया है.

 

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना, गोपालगंज, दिल्ली, भोपाल समेत 17 ठिकानों पर सीबीआई की रेड चल रही है. सीबीआई छापामारी के चलते राबड़ी देवी के पटना आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है.

 

बता दें कि चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट ने बीते महीने 22 तारीख को जमानत दी है. जमानत के बाद उन्होंने कुछ दिनों तक एम्स में अपना इलाज कराया, जिसके बाद से वे अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के घर पर हैं.