Hindi Newsportal

लखनऊ में जानवरों पर क्रूरता की सारे हदें पार,महिला द्वारा पैर से कुचलकर पिल्लों को मारने का वीडियो वायरल, FIR दर्ज

File Image
0 606

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में इन दिनों दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है .वीडियो ऐसा की जानवर प्रेमी तो दूर आम जनता भी देख कर स्तम्भ रह जाए। दरअसल वीडियो में एक कार में बैठी महिला कुत्ते के पिल्लों को पैर से कुचलकर मारने की कोशिश कर रही है.

पिल्लों के साथ क्रूरता की हदों को पार कर रही महिला पूजा ढिल्लन लखनऊ के ओमेक्स सिटी की रहने वाली बताई जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पशुप्रेमियों में न केवल आक्रोश देखने को मिला बल्कि विभूतिखंड थाने में महिला के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर दी गई है.

दो वीडियो वायरल वीडियो में बेरहमी की सारी हदें पार।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला कार में बैठी है और वह अपने पैर के नीचे पिल्ले को दबाए हुए है. पहले तो वह पैर से धीरे-धीरे उसे मरती है. फिर पूरी ताकत से उसके मुंह को अपने हाई हील सैंडल से कुचलने लगती है. महिला पिल्ले को इतनी बेहरहमी से कुचलती है कि पिल्ला दर्द से कराह उठता है।

महिला कि बेरहमी का सिलसिला यही नहीं रुका, एक दुसरे वीडियो में भी महिला को इसी तरह की अमानवीय हरकत करते देखा जा रहा है। दुसरे वीडियो में भी एक दूसरा पिल्ला है. उसमें भी वह ठीक उसी तरह पैर से कुचलकर उसे मारने की कोशिश करती है. बाद में पिल्लों की मौत हो जाती है।

ये भी पढ़े : चेन्नई कस्टम्स ने सोने की तस्करी का किया भंडाफोड़, 78.4 लाख रुपये के सोने की फॉयल जब्त

पशु प्रेमियों में आक्रोश

इस वीडियो के वायरल होने के बाद पशु प्रेमियों के आक्रोश के देखते हुए पुलिस ने गोमतीनगर के विभूतिखंड थाने में महिला के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आईआर दर्ज कर ली है. अब पुलिस मामले में जल्द ही महिला की शिनाख्त के बाद कार्रवाई करेगी। इंस्पेक्टर विभूतिखंड संजय शुक्ला के मुताबिक कामना पांडे की तहरीर पर एफआईआर दर्ज विवेचना शुरू की जा रही है. मामले में जल्द आरोपी महिला की गिरफ़्तारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि पूजा ढिल्लन नामक महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 429 और एनिमल क्रुएलिटी एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है.

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram