Hindi Newsportal

लखनऊ : दिन दयाल पार्क में इंजीनियर युवती ने पेट्रोल डालकर खुद को लगाई आग, अस्‍पताल पहुंचते ही मौत

0 506

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। यहां के दीन दयाल पार्क में मंगलवार को एक युवती ने स्कूटी से पेट्रोल निकालकर खुद को आग लगा ली। इस हादसे के दौरान जब तक लोग उसको बचा पाते तब तक वह पूरी तरीके से जल गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस युवती को अस्पताल लेकर पहुंची। जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर रात युवती की शिनाख्त बीटेक पास सौम्या के रूप में हुई।

प्रत्यक्षदर्शी ने बयां किया दुःख भरा मंज़र।

सबसे पहले आपको बता दे घटना रायबरेली रोड स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्क की बाउंड्री वाल के पास की है। यहां मंगलवार शाम करीब 06:30 बजे सौम्या कश्यप (28) पुत्री मुन्ना लाल कश्यप निवासी सीतापुर सदर लाल रंग की स्कूटी से पहुंची। प्रत्यक्षदर्शी राहुल पाल के मुताबिक, युवती ने स्कूटी से उतरकर सड़क किनारे स्थित एक झोपड़पट्टी के पास पहुंची और उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। देखते ही देखते सौम्या आग में लिपट गई।

पिता ने की पुत्री की शिनाख्त।

इस घटना पर एसीपी बीनू सिंह का कहां है कि पास में मिली स्कूटी का रजिस्ट्रेशन सीतापुर जिले का है। गाड़ी नंबर के रजिस्ट्रेशन के पते के आधार पर सीतापुर पुलिस से संपर्क कर परिवारीजनों को जानकारी दी गई। इस पर देर रात पीजीआइ थाने पहुंचे मुन्ना लाल ने शव की शिनाख्त की। मुन्ना लाल ने बताया कि वह शिक्षक हैं। यहां परिवार के साथ सीतापुर रोड छठा मिल में रहते हैं। उसकी बेटी ने किसी कारण से आग लगाई है इसकी उन्हें जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़े : रिपब्लिक डे परेड 2021 में कोरोना के चलते हुए कई बदलाव : लाल किले तक नहीं जाएगी परेड,शामिल होंगे केवल 25 हजार लोग

मोबाइल और पर्स घर पर छोड़कर शाम चार बजे निकली थी

मुन्ना लाल ने बताया कि बेटी ने 2015 में राजस्थान स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक पास किया था। मंगलवार शाम बेटी ने कहा कि उसका मन नहीं लग रहा है। वह कुछ परेशान है। इसपर पूछने की कोशिश की तो कुछ बताया नहीं। इसके बाद शाम चार बजे घूमने जाने की बात कहकर घर से निकली थी। बेटी जब काफी देर तक नहीं लौटी तो उसके मोबाइल पर फोन किया। फोन और पर्स दोनों घर पर ही रखे मिले।

फिर आया पुलिस से कॉल।

जब बच्ची की कोई जानकारी नहीं मिली तो सौम्या के माता – पिता घबरा गए। इसके बाद पुलिस से सूचना मिली तो पीजीआइ थाने पहुंचे। यहां से पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव देखकर उन्होंने अपनी पुत्री की शिनाख्त की।

सीसी कैमरे में कैद हुई घटना, पार्क में टहल रहे लोगों से पूछताछ।

पूरी घटना सड़क की दूसरी पट्टी पर लगे सीसी कैमरे के कैद हो गई है। पुलिस ने सारी फुटेज बरामद कर ली है। पुलिस अब घटनास्थल को जाने वाले अन्य मार्गों पर स्थित कैमरे खंगाल रही है कि युवती के साथ कोई स्कूटी पर था तो नहीं।

अभी भी नहीं साफ़ हुआ है कि लड़की ने क्यों उठाया ऐसा कदम।

बता दे कि लड़की ने ये कदम क्यों उठाया इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस अभी भी इसकी जांच कर रही है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram