Hindi Newsportal

लखनऊ के हजरतगंज के होटल में लगी आग, मौके पर दमकल और एंबुलेंस की गाड़ियां मौजूद

(Photo/ANI)

0 208

लखनऊ: लखनऊ (Lukhnow) के हजरतगंज में होटल लेवाना (Hotel Levana) में आज भीषण आग लग गई. बताया जाता है कि होटल में फंसे कई लोगों को खिड़कियों के जरिए बाहर निकाला गया.

 

लखनऊ के हजरतगंज में होटल लेवाना में भीषण हादसा हुआ. होटल आज भीषण आग की चपेट में आ गया. हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और होटल में फंसे कई लोगों को खिड़कियों के जरिए बाहर निकाला गया. टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. मौके पर तीन एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं.

 

अधिकारी द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, अधिकांश लोगों को निकाला गया है और तलाशी अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि होटल के 30 में से 18 कमरों में लोग रुके हुए थे. करीब 35 – 40 लोग होटल में थे. उन्होंने बताया कि आग लगने पर कुछ लोग भागकर बाहर आ गए लेकिन अधिकांश लोग वहां फंसे थे. उनको बचा लिया गया है.

 

वहीं लखनऊ में हुए इस हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, लखनऊ के एक होटल में आग लगने की दुखद घटना की मुझे जानकारी मिली. स्थानीय प्रशासन से मैंने स्थिति की जानकारी ली है. राहत-बचाव कार्य जारी है. मेरा कार्यालय लगातार स्थानीय प्रशासन के सम्पर्क में है. मैं घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करता हूं: रक्षा मंत्री

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटना में घायल हुए लोगों से सिविल अस्पताल मुलाकात करने पहुंचे.