Hindi Newsportal

लंदन में दिए बयान पर मचे बवाल को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, पढ़ें क्या बोले राहुल

0 401

लंदन में दिए बयान पर मचे बवाल को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, पढ़ें क्या बोले राहुल

आज यानी गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन में दिए गए अपने बयान को लेकर हो रहे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने सदन में स्पीकर से कहा कि मैं सदन में बोलना चाहता हूं। सरकार के 4 मंत्रियों ने मेरे ऊपर आरोप लगाया है तो मुझे अपनी बात रखने का हक है। मैं स्पष्ट नहीं कह सकता पर मुझे नहीं लगता है कि मुझे बोलने देंगे। मैं आशा करता हूं कि कल मुझे सदन में बोलने दिया जाएगा।

 

दरअसल, राहुल गांधी द्वारा लंदन में दिए गए बयान को लेकर देश की संसद में पिछले कई दिनों से बवाल चल रहा है। ऐसे में कई बार संसद की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी है। जिसके बाद आज इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ” आज मैंने स्पीकर से कहा कि मैं संसद में अपनी बात रखना चाहता हूं। सरकार के चार मंत्रियों ने मुझ पर आरोप लगाया है तो मुझे भी सफाई देने का हक है।  आज मेरे आने के एक मिनट के अंदर हाउस एडजर्न हो गया। उम्मीद है मुझे कल बोलने दें.”

राहुल गांधी ने कहा कि आज मेरे पहुंचने के 1 मिनट बाद सदन को स्थगित कर दिया गया। कुछ दिन पहले जो मैंने सदन में नरेंद्र मोदी और अडानी जी के रिश्ते पर जो भाषण दिया उसे सदन की कार्रवाई से हटा दिया गया। उस भाषण में ऐसी कोई चीज नहीं थी जो सार्वजनिक रिकॉर्ड में ना हो।

वह बोले राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले संसद में मैंने अदाणी जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के रिश्तों के बारे में जो सवाल पूछे, उन्हें हटा दिया गया। उस भाषण मैं ऐसा कुछ भी नहीं था कि जिसे मैंने पब्लिक स्पेस से नहीं लिया हो। यह पूरा मामला भ्रमित करने का मामला है। सरकार और प्रधानमंत्री अडानी के मुद्दे से डरे हुए हैं इसलिए उन्होंने ये तमाशा खड़ा किया है