Hindi Newsportal

रॉजर फेडरर ने टेनिस से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक पोस्ट

फाइल फोटो
0 624

रॉजर फेडरर ने टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा, सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक पोस्ट

 

टेनिस में 20 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने गुरुवार को अपने शानदार करियर को अलविदा कह दिया। वे 23 से 25 सितंबर के बीच लंदन में अपने करियर का आखिरी टूर्नामेंट (लेवर कप) खेलेंगे। फेडरर ने अपने खेल के प्रदर्शन से दुनिया भर में लोगों को अपना फैन बनाया। उन्होंने एक लंबे समय तक टेनिस की दुनिया में राज किया। ऐसे में उनकी इस रिटायरमेंट की खबर से उनके फैंस में निराशा की लहार दौड़ गयी। सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि रोजर फेडरर के साथी खिलाड़ी और दूसरे खेलों के दिग्गजों ने भी इस स्टार टेनिस खिलाड़ी को शानदार करियर के लिए बधाई दी। फेडरर के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी समझे जाने वाले राफेल नडाल ने भावुक पोस्ट लिखा। वहीं सेरेना विलियम्स ने फेडरर का रिटायरमेंट क्लब में स्वागत किया।

फेडरर ने अपनी इस यात्रा में अपने प्रशंसकों और प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया है. फेडरर ने कहा कि 41 साल की उम्र में उन्हें लगता है कि इसे छोड़ने का समय आ गया है. फेडर ने बताया, ‘मैं 41 साल का हूं. मैंने 24 वर्षों में 1500 से अधिक मैच खेले हैं। टेनिस ने मेरे साथ पहले से कहीं अधिक उदारता से व्यवहार किया है और अब मुझे यह पहचान करनी होगी कि यह मेरे प्रतिस्पर्धी करियर का अंत कब है.’

 

बसेल शहर में 8 अगस्त 1981 को जन्मे रोजर 1992-93 में अपने शहर में आयोजित स्विस इंडोर टूर्नामेंट में बॉल उठाते (बॉल ब्वॉय) थे। 1996 में उन्होंने जूनियर लेवल पर अपना पहला टूर्नामेंट खेला। तब वे 14 साल के थे।

2 साल बाद 16 साल के फेडरर ने अपने पिता से पढ़ाई छोड़ने की बात कही, क्योंकि वे पढ़ाई के कारण अपने खेल पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे। इस पर उनके पिता रॉबर्ट फेडरर ने उन्हें 2 साल की मोहलत देते हुए कहा था कि सफल नहीं हुए तो टेनिस छोड़कर स्कूल जाना पड़ेगा। फेडरर दोबार स्कूल नहीं जाना चाहते थे। इसलिए वे इन दो साल में जूनियर के वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी बन गए थे।