Hindi Newsportal

रामलला की प्राण अनुष्ठान में Mukesh Ambani, अमिताभ बच्चन समेत 7000 लोगों को भेजा गया निमंत्रण

0 656

नई दिल्ली: पांच सौ सालों की प्रतीक्षा के बाद श्रीरामजन्म भूमि में निर्माणाधीन दिव्य मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के गौरवशाली क्षणों के साक्षी बनने का सुअवसर सनातन धर्मियों संग कई अन्य सेलेब्रिटियों को होगा. लगभग 7000 लोगों को निमंत्रण भेजे गए हैं. इन निमंत्रण कार्ड की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस निमंत्रण कार्ड में लिखा है कि हमारी प्रबल इच्छा है कि आप इस शुभ अवसर पर अयोध्या में मौजूद रहकर अभिषेक के साक्षी बनें और इस महान ऐतिहासिक दिन की गरिमा को बढ़ाएं.

 

अयोध्या में नए भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान देश की जानी-मानी हस्तियां को बुलावा भेजा गया है. प्रमुख हस्तियां जिसमें कलाकार साहित्यकार धर्माचार्य और खेल जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल है. 22 जनवरी का निमंत्रण जिन्हें भेजा गया है उसमें प्रमुख नाम अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, आशा भोंसले, रतन टाटा, मुकेश अंबानी के नाम शामिल हैं.

 

इस कार्यक्रम में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली, उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी और रतन टाटा, बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, अभिनेता अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को आमंत्रित किया गया है. अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया ने लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ‘रामायण’ में राम और सीता की भूमिका निभाई है.

 

इन नामी गिरामी हस्तियों के अलावा राम मंदिर आंदोलन के अगवा रहे भाजपा के बड़े नेता भी प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में नजर आएंगे..लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, विनय कटियार,साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती को भी 22 जनवरी का निमंत्रण भेजा गया है. साध्वी ऋतंभरा सबसे पहले निमंत्रण पाने वाली हस्तियों में हैं जिन्हें सबसे पहले 22 जनवरी का निमंत्रण मिला.

 

श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा, “हमारी योजना 50 विदेशी देशों से एक-एक प्रतिनिधि को आमंत्रित करने की है. आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले 50 कारसेवकों के परिवारों को भी आमंत्रित किया गया है. वैज्ञानिक, लेखक, कवि और न्यायाधीशों को भी निमंत्रण भेजा गया है. हमने संतों, पुजारियों, शंकराचार्यों, पूर्व सिविल सेवकों, सेवानिवृत्त सेना अधिकारियों, वकीलों, संगीतकारों और पद्म पुरस्कार विजेताओं को भी आमंत्रित किया है.”