Hindi Newsportal

रामलला का हुआ सूर्य तिलक, अयोध्या के राम मंदिर में भक्तों ने देखा अद्भूत नजारा, देखें वीडियो

0 447

अयोध्याः राम नवमी के खास मौके पर आज अयोध्या के राम मंदिर में हुए अद्भूत नजारे ने हर किसी को मंदमुक्त कर दिया. अयोध्या में राम नवमी के मौके पर रामलला के सूर्यतिलक का अद्भुत नजारा देखने को मिला. आज प्रभु श्री राम के ललाट पर सूर्य तिलक किया गया.

सोशल मीडिया पर यह सूर्य तिलक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद रामलला की ये पहली रामनवमी है. वहीं इस अवसर पर भगवान श्री राम के भव्य दर्शन करने के लिए अयोध्या में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा. बता दें कि ठीक दोपहर 12 बजे रामलला का सूर्य तिलक हुआ. सूर्य तिलक होने के बाद भगवान श्री राम की विशेष पूजा की गईं और आरती उतारी गई.

 

प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है. जगह-जगह बैरियर लगाकर श्रद्धालुओं को कतार में दर्शन कराए जाने की व्यवस्था की गई है. दो पहिया और चार पहिया वाहनों के संचालन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

 

इससे पहले पीएम मोदी ने देशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, देशभर के मेरे परिवारजनों को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी की अनंत शुभकामनाएं! इस पावन अवसर पर मेरा मन भावविभोर और कृतार्थ है. ये श्रीराम की परम कृपा है कि इसी वर्ष अपने कोटि-कोटि देशवासियों के साथ मैं अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का साक्षी बना. अवधपुरी के उस क्षण की स्मृतियां अब भी उसी ऊर्जा से मेरे मन में स्पंदित होती हैं.

 

पीएम ने कहा, यह पहली रामनवमी है, जब अयोध्या के भव्य और दिव्य राम मंदिर में हमारे राम लला विराजमान हो चुके हैं. रामनवमी के इस उत्सव में आज अयोध्या एक अप्रतिम आनंद में है. 5 शताब्दियों की प्रतीक्षा के बाद आज हमें ये रामनवमी अयोध्या में इस तरह मनाने का सौभाग्य मिला है. यह देशवासियों की इतने वर्षों की कठिन तपस्या, त्याग और बलिदान का सुफल है.