Hindi Newsportal

देश में मनाई गयी रामनवमी, अयोध्या में रामलला के किया गया सूर्य तिलक, पीएम मोदी ने फ्लाइट में जूता उतारकर इंटरनेट से देखा अद्भुत नजारा

0 348

 देश में मनाई गयी रामनवमी, अयोध्या में रामलला का हुआ सूर्य तिलक, पीएम मोदी ने फ्लाइट में इंटरनेट से देखा अद्भुत नजारा

 

देश में आज रामनवमी के दिन भगवान् श्री राम का जन्मोत्सव मनाया गया। अयोध्‍या में रामलला की प्राण-प्रतिष्‍ठा के बाद पहली बार रामनवमी मनाई जा रही है। इस मौके पर आज अयोध्या में रामलला का सूर्य तिलक किया गया। इस दौरान उनके माथे को सूर्य किरणों से प्रकाशित किया गया। इस ऐतिहासिक पल का लाइव प्रसारण भी किया गया। लोगों ने इंटरनेट और टेलीविजन के जरिए भगवान राम के सूर्याभिषेक को देखा।

आम जनता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साथ इस ऐतिहासिक पल को देखा। रामलला के सूर्याभिषेक के दौरान पीएम मोदी असम के दौरे पर थे। लेकिन अपने व्यस्त समय के बीच प्रधानमंत्री ने फ्लाइट से ही रामलला के सूर्याभिषेक के दर्शन किए। उन्होंने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि  ‘नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला। श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है। ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा।’

 

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे वह अपना जूता उतारकर कुर्सी पर बैठे हुए हैं। उनके हाथ में टैबलेट हैं जिसके जरिये वे सीधा प्रसारण देख रहे हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने रामनवमी को सुबह से राम मंदिर से जुड़े कई ट्वीट किए हैं। इसमें उन्‍होंने लिखा- ‘दिव्य-भव्य राम मंदिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद ये पहली रामनवमी है, जिसमें प्रभु श्री राम के सूर्य तिलक का अलौकिक अवसर भी आया है। दुनियाभर के राम भक्तों से मेरा आग्रह है कि वे इस अद्भुत क्षण का साक्षी जरूर बनें। यह अनगिनत राम भक्तों के त्याग और तपस्या की पराकाष्ठा का परिणाम है कि आज भारतवासी इस शुभ दिन के साक्षी बने हैं।

इसके साथ ही असम के नलबाड़ी की जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘जय श्री राम’ का नारे लगाए। पीएम मोदी ने कहा कि प्रभु श्रीराम का सूर्य तिलक हो रहा है तो हमारे मोबाईल का किरण भेज रहे हैं।  पीएम मोदी ने आगे कहा कि 500 साल बाद ऐसा समय आया है जब भगवान राम अपने घर में ‘बर्थडे’ मना रहे हैं।